इलाहाबाद हाई कोर्ट में 8 मई से शुरू होगा कामकाज, प्रशासनिक कमिटी ने लिया फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand676513

इलाहाबाद हाई कोर्ट में 8 मई से शुरू होगा कामकाज, प्रशासनिक कमिटी ने लिया फैसला

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक कमिटी के सदस्यों ने टेलीफोन पर बातचीत कर इस बारे में निर्णय लिया. इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव ने कामकाज शुरू करने को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट. (File Photo)

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट में आगामी 8 मई से कामकाज शुरू होगा. हाई कोर्ट की इलाहाबाद बेंच और लखनऊ बेंच दोनों में ट्रॉयल के तौर पर दो शिफ्ट में काम होगा. पहली पाली में सुबह 10:30 से 12:30 और दूसरी पाली में दोपहर 1:30 से 3:30 बजे तक कामकाज होगा. इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रशासनिक कमिटी ने यह फैसला किया है और इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

fallback

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक कमिटी के सदस्यों ने टेलीफोन पर बातचीत कर इस बारे में निर्णय लिया. इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव ने कामकाज शुरू करने को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.

आगरा में मिले COVID-19 के 15 नए मरीज, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 612 पहुंचा, अब तक 15 मौतें

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते 18 मार्च से हाई कोर्ट के इलाहाबाद और लखनऊ बेंच में कामकाज बंद चल रहा है. आदेश जारी होने के बाद नए मुकदमे आनलाइन एवं व्यक्तिगत रूप से हाई कोर्ट कार्यालय में दाखिल किए जा सकेंगे. अब हर दाखिल मुकदमे की सुनवाई होगी. अब अतिआवश्यक सुनवाई के तहत अर्जी लगाने की जरूरत नहीं होगी.

WATCH LIVE TV

Trending news