Prayagraj: अतीक के बेटों को सता रहा मौत का डर! इलाहाबाद HC से लगाई गुहार, कहा- जेल में जान का खतरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1914917

Prayagraj: अतीक के बेटों को सता रहा मौत का डर! इलाहाबाद HC से लगाई गुहार, कहा- जेल में जान का खतरा

Prayagraj: माफिया अतीक बेटे अली और उमर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, याचिका में दोनों ने कोर्ट में फिजिकल पेशी के दौरान जान का खतरा जताया है. और सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है.

 

Prayagraj: अतीक के बेटों को सता रहा मौत का डर! इलाहाबाद HC से लगाई गुहार, कहा- जेल में जान का खतरा

Prayagraj: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअल माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में दोनों  ने कोर्ट में फिजिकल पेशी के दौरान जान का खतरा जताया है. माफिया के बेटों ने फिजिकल पेशी के बजाय वीसी के जरिए कोर्ट में पेशी करने की गुहार लगाई है. अली ने नैनी सेंट्रल जेल में भी खुद की जान का खतरा बताते हुए कहा है कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए या फिर जेल से मेरा ट्रांसफर किया जाए. 

बता दे कि नैनी जेल में बंद अतीक के दुश्मन भी उसी जेल में बद है जहां अली बंद है और उन्हीं से अली ने जान का खतरा जताया है. कोर्ट ने याचियों के वकील से आशंकाओं को लेकर विश्वसनीय सबूत मांगे है, कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ आशंका के आधार पर सरकार को सुरक्षा का आदेश जारी नहीं किया जा सकता है. बता दे कि प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है अली और लखनऊ जेल में उमर बंद है. 

यह भी पढ़े-  Prayagraj: बेटों से मिलने आ सकती है अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, मौके की तलाश में STF-SOG की टीम

Trending news