उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. दोनों परीक्षाएं मई महीने में प्रस्तावित थीं.
Trending Photos
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर प्रतियोगी परीक्षाओं पर पड़ रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. दोनों परीक्षाएं मई महीने में प्रस्तावित थीं. इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने ये दी जानकारी.
देश की सबसे बड़ी बैंक SBI बंपर भर्तियों के साथ कर रही है आपका इंतजार, ऐसे करें अप्लाई
23 मई को प्रस्तावित थी प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 आयोग के परीक्षा कैलेंडर में 23 मई को प्रस्तावित थी. इसमें 8,194 आवेदन हुए हैं.
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 30 मई को प्रस्तावित
वहीं, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 30 मई को प्रस्तावित थी. इसमें 73,792 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया. राज्य कृषि सेवा के तहत 564 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया पिछले साल 29 दिसंबर सेशुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2021 और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 25जनवरी 2021 निर्धारित की गई थी. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों परीक्षाओं की अग्रिम तारीख की सूचना बाद में दी जाएगी.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए नहीं होगा इंटरव्यू, फटाफट ऐसे करें आवेदन
तीन चरणों में होगी परीक्षा
परीक्षा तीन चरणों में होगी, जिनमें प्रारंभिक एवं मुख्य (लिखित) परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. हालांकि इंटरव्यू केवल ग्रुप-ए के दो प्रकार के पदों पर चयन के लिए होना है, जबकि ग्रुप-बी के पांच अन्य प्रकार के पदों पर चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होना है.
मई महीने की दो परीक्षाओं के स्थगित होने से पीसीएस 2021 के टलने के आसार नजर आ रहे हैं. 13 जून को प्रस्तावित इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग लगातार उम्मीदवार कर रहे हैं. इस भर्ती में करीब सात लाख आवेदन हुए.
लखनऊ विश्वविद्यालय जून में ले सकता है ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम, देखें डिटेल
WATCH LIVE TV