Keshari Nath Tripathi : यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5 बजे उन्होंने प्रयागराज स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. बीजेपी नेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे नीरज त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रसूलाबाद घाट पर होगा अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि बीते साल 8 दिसंबर वह बाथरूम में फिसल गए थे. जिसके चलते उनके बांए कंधे में फैक्चर हो गया था. करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में उनका इलाज चला. दो दिन पहले ही उन्हें घर ले आया गया था. वहां डॉक्टर्स लगातार उनपर निगरानी बनाए हुए थे. शनिवार को फिर तबीयत बिगड़ने पर आज उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया जाना था. इससे पहले ही उनका निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, आज शाम को रसूलाबाद घाट पर केशरी नाथ त्रिपाठी का अंतिम संस्कार होगा. 


सीएम योगी ने जताया शोक
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!"



डिप्टी सीएम ने जताया दुख



श्री राम जन्मभूमि आंदोलन का हिस्सा थे 
88 साल के केशरी नाथ त्रिपाठी इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और संविधान विशेषज्ञ थे. जुलाई 2014 से जुलाई 2019 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे. पश्चिम बंगाल का गवर्नर रहते हुए उनके पास बिहार और त्रिपुरा का अतिरिक्त प्रभार भी था. उन्होंने 2004 में जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. वह बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके थे. जानकारी के मुताबिक, त्रिपाठी श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में भी शामिल हुए. इसके लिए उन्हें 1990 में कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. 


WATCH: शादी से लेकर संसद में एंट्री तक विवादों से जुड़ी रहीं एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां