प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय (Prof. Rajendra Singh (Rajju Bhagya) University) को 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में रजिस्ट्रार की ओर से नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन (Online) चलने वाली कक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलीगढ़ दौरे पर सीएम योगी, करेंगे Covid Command Center का निरीक्षण


विश्वविद्यालय परिसर में छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों का प्रवेश वर्जित
सभी संबद्ध महाविद्यालयों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है. इस बीच विश्वविद्यालय परिसर (University campus) में छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेज भी स्थगित रहेंगी.


Aadhaar Card Updates: डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर रोक, जानें क्यों और कब तक


थोड़ा कम होने लगा है कोरोना का कहर
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर अब कुछ कम होने लगा है. नए मामलों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. प्रदेश में महीने भर बाद पहली बार 20 हजार से कम नए केस सामने आए हैं.


यूपी में 21 मई से सभी कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री राशन, 11 लाख परिवारों को फायदा


बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,125 नए मामले सामने आए. रिकॉर्ड 329 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 15,63,337 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. कोरोना से 16,369 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,06,615 मरीजों का इलाज चल रहा है.


प्रयागराज: 2022-23 सत्र से MBBS में दाखिला लेने वाले छात्रों को करनी होगी इमर्जेंसी मेडिसिन की पढ़ाई


WATCH LIVE TV