प्रयागराज के हंडिया इलाके में स्कूली बस पलटने से बड़ा हादसा, दो बच्चों की मौत, दर्जनों गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1489298

प्रयागराज के हंडिया इलाके में स्कूली बस पलटने से बड़ा हादसा, दो बच्चों की मौत, दर्जनों गंभीर रूप से घायल

Praygraj School Bus Accident: प्रयागराज के हंडिया इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां स्कूली बच्चों से भरी बस हाइवे पर पलट गई, जिससे दो छात्रों की मौत हो गई. 

घटनास्थल पर मौजूद लोग.

मो.गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज के हंडिया इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बस में सवार दर्जनभर से अधिक स्कूली छात्र घायल हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

क्या है पूरा मामला? 
घटना सुबह करीब 9:00 बजे की है. जब जौनपुर से टूर के लिए स्कूली बस प्रयागराज के हंडिया हाईवे से होकर जा रही थी. तभी साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. जिसके चलते स्कूल बस में सवार स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि दर्जन भर से अधिक घायल थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस और प्रशासन की तरफ से मौके पर बचाव राहत का कार्य जारी है. 

एसीपी गंगानगर ने की पुष्टि
एसीपी गंगानगर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि जौनपुर के परमालपुर से श्रीमती कांति देवी जनता विद्यालय से बच्चे ट्रेवल्स की स्कूली बस में सवार होकर प्रयागराज के हंडिया इलाके टूर पर आ रहे थे. उसी दौरान हंडिया इलाके में स्कूली बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी है. दो बच्चों की मौत हुई है, दर्जनभर से अधिक घायल है. मौके पर बचाव राहत का कार्य जारी है. 

सीएम धामी ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंडिया में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं. 

यह भी देखें- आधी रात चोरों ने चुराई ऐसी चीज, सीसीटीवी देख मालिक भी आ गया होगा सकते में..

Trending news