मो. गुफरान/प्रयागराज: सूबे के तीन हजार से ज्यादा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 1504 पदों वौर प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को भेजे गए परीक्षा के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है. ये परीक्षा 17 अक्तूबर को कराने का निर्णय लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 सितंबर तक हर हाल में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 
विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन आरवी सिंह द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम भेज दिया गया है.सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए 5 लाख से अधिक ने आवेदन किया है. मंडल स्तर पर जनपदीय समिति द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 10 सितंबर तक हर हाल में कर लिया जाएगा.


पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी को मेडिकल बोर्ड की मनमर्जी पर नहीं छोड़ा जा सकता-हाईकोर्ट


दो शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा
ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. प्रधानाध्यापक पद (headmaster position) के लिए दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से तीन बजे तक आयोजित की जाएगी. 


12 अक्टूबर तक दे दिए जाएंगे प्रवेश पत्र
दस सितंबर तक मण्डल स्तर पर जनपदीय समिति परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करेगी. 5 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. केंद्र व्यवस्थापक को अभ्यर्थियों के स्कैन किए एडमिट कार्ड 12 अक्टूबर तक दे दिए जाएंगे. 13 अक्टूबर तक प्रश्नपत्र और ओएमआर सीट सभी जनपद मुख्यालयों में भेज दी जाएगी.


12 नवंबर को परीक्षाफल
21 अक्टूबर को आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थी आंसर की पर आपति दर्ज करा सकेंगे. 12 नवंबर को परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने  विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी.


11 अप्रैल को होनी थी परीक्षा 
पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी लेकिन इसकी तारीख बदलकर 18 अप्रैल कर दी गई. अप्रैल महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप अधिक होने के चलते परीक्षा स्थगित करनी पड़ी.


देखें मकड़ी की कमाल की इंजीनियरिंग, 'गोली' की स्पीड से तैयार किया कुछ सेकेंड में अपना खूबसूरत जाल


भदोही: फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे 6 टीचर बर्खास्त, वेतन रिकवरी की तैयारी


WATCH LIVE TV