सिरफिरे आशिक का हाईवोल्टेज ड्रामा, बिजली के पोल पर चढ़ा, ऑन डिमांड पहुंची प्रेमिका तो...
Ambedkar Nagar News : एक सिरफिरा आशिक हाई टेंशन पोल पर चढ़कर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा किया. उसे नीचे उतारने के लिए ग्रामीणों के साथ उसकी प्रेमिका को बुलाना पड़ गया. काफी मशक्कत के बाद सिरफिरे को नीचे उतारा गया.
Ambedkar Nagar News : शोले फिल्म में एक सीन था, जिसमें हीरो पानी की टंकी पर चढ़कर हीरोइन से शादी कराने की बात करता है, लोग उसे मनाते हैं, हीरोइन भी आती है और हामी भरती है. इसके बाद हीरा टंकी से नीचे उतर आता है. ठीक ऐसा ही सीन यूपी के अंबेडकर नगर में देखने को मिला है. यहां एक सिरफिरा आशिक हाई टेंशन पोल पर चढ़कर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा किया. उसे नीचे उतारने के लिए ग्रामीणों के साथ उसकी प्रेमिका को बुलाना पड़ गया. काफी मशक्कत के बाद सिरफिरे को नीचे उतारा गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार को एक हाईटेंशन पोल पर अंकुश गुप्ता नाम का युवक चढ़ गया. उसे पोल पर चढ़ा देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. एक लड़की भी पहुंची जिसके बारे में बताया गया कि वह पोल पर चढ़े अंकुश गुप्ता की प्रेमिका है. सभी अंकुश से नीचे उतरने के लिए कहने लगे, लेकिन वह नीचे नहीं उतर रहा था. लोगों से कहा जब तक यहां मीडिया नहीं आएगी वह नीचे नहीं उतरेगा.
घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
घंटों चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच पुलिस ने काकी प्रयास किया कि वह नीचे उतर आए लेकिन उसे उतार नहीं सके. यहां तक कि उसकी प्रेमिका भी उससे नीचे उतरने की गुहार लगाई लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. जब वहां कुछ मीडियाकर्मी पहुंचे तब जाकर अंकुश नीचे उतरा. उसने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि वह प्रेमिका के पिता से बात करने के लिए उसके घर गया तो उसे बहुत मारा पीटा और उसके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पांच दिनों से तक उसे थाने में रखा गया. आरोप है कि वहां उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया. पिता को भी थाने बुलाकर मारा पीटा. हम दोनों बालिग हैं शिव बाबा में शादी कर लिए हैं. कोर्ट में भी हमारा बयान दर्ज हुआ है. वहीं, पुलिस ने युवक को थाने ले जाने वाली बात से किनारा काट लिया. पुलिस का कहना है कि युवक के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज है. लड़की को बरामद किया गया था.
देखें वीडियो : अंबेडकर नगर में शोले फिल्म का दोहराया सीन, बिजली के पोल पर चढ़ा प्रेमी फिर प्रेमिका ने किया ये.....
यह भी पढ़ें : Bijnor News: जालिम बीवी ने शौहर को सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काट दिया, रूह कंपा देगा ये वीडियो