कबीर खान के खिलाफ अयोध्या के संतों में नाराजगी, कहा- उनको मेंटल अस्पताल की है जरूरत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand974889

कबीर खान के खिलाफ अयोध्या के संतों में नाराजगी, कहा- उनको मेंटल अस्पताल की है जरूरत

महंत जगद्गुरू परमहंस कबीर खान पर आरोप लगाया कि वह देश को नीचा दिखाना चाहते है. हाई लाइट होने के लिए भारतीय संस्कृत पर कुठाराघात कर रहे हैं. 

कबीर खान के खिलाफ अयोध्या के संतों में नाराजगी, कहा- उनको मेंटल अस्पताल की है जरूरत

अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या के संत फिल्म डायरेक्टर कबीर खान के मुगल राष्ट्र निर्माता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि कबीर खान का दिमाग डिस्टर्ब हो गया है. उनको मेन्टल अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए. इस तरह की बयान बाजी करना राष्ट्रद्रोह है.

कुठाराघात का लगाया आरोप 
महंत जगद्गुरू परमहंस कबीर खान पर आरोप लगाया कि वह देश को नीचा दिखाना चाहते है. हाई लाइट होने के लिए भारतीय संस्कृत पर कुठाराघात कर रहे हैं. मुगल राष्ट्रनिर्माण करने वाले नहीं बल्कि लुटेरे व आतंकवादी थे.  

कबीर खान पर जमकर किया हमला 
उन्होंने आगे कहा कि दुम दबा कर आए और हिंदुओं की उदारता से पैर जमा लिए. हिंदुओ को आपस में लड़ा कर देश की बहुमूल्य संपदा हीरे जवाहरात सोना चांदी को लूट ले गए. परमहंस आचार्य ने आवेश में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि 'वह मुगलों का महिमा मंडन करेंगे तो वह दिन दूर नहीं की कबीर खान का सिर धड़ से अलग होगा'.

CAA का भी खुलकर कर चुके हैं विरोध 
बता दें कि फिल्म निर्देशक कबीर खान एक इंटरव्यू में कहा कि मुगल हत्यारे नहीं, बल्कि असली राष्ट्र निर्माता थे. इसके बाद से कबीर खान सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगें. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कबीर खान अपने बयानों के कारण चर्चाओं में आए हो. 

इससे पहले वो असहिष्णुता को लेकर भी बयान दे चुके हैं. कुछ साल पहले जब भारत में असहिष्णुता को लेकर विवाद हुआ था, उस वक्त कबीर खान का कहना था कि मुस्लिम अभिनेताओं के खिलाफ हमले भारत में असहिष्णुता बढ़ने के संकेत हैं. कबीर खान खुलकर सीएए का भी विरोध कर चुके हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news