पुलिस पूछताछ में सभी ने अशरफ को शरण और सरंक्षण देने की बात कबूली है. गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी को सशर्त जमानत देकर रिहा भी कर दिया.
Trending Photos
प्रयागराज: एक लाख के इनामी पूर्व विधायक अशरफ को शरण देने के आरोप में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें अशरफ के चार साले भी शामिल हैं. पुलिस ने ये गिरफ्तारी कौशाम्बी के पूरामुफ्ती और प्रयागराज के धूमनगंज से की है.
पुलिस पूछताछ में सभी ने अशरफ को शरण और सरंक्षण देने की बात कबूली है. गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी को सशर्त जमानत देकर रिहा भी कर दिया.
कब-कब हुई छापेमारी
इससे पहले शनिवार को भी अशरफ के ससुराल में छापेमारी की गई थी. पर वह वहां नहीं मिला था. ससुराल में न मिलने पर पुलिस ने गांव के अन्य लोगों के घर में भी तलाशी ली. इससे पहले ईद के दिन भी अशरफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फोर्स ने उसके घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली से भी उसके बारे में पूछताछ की थी.
पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर दर्ज हुई FIR, भीड़ के साथ एक्सप्रेस-वे पर काटा था केक
क्या है मामला
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पूर्व विधायक अशरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही फरार चल रहा है. उस पर प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड सहित दो दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों ही प्रयाराज एसएसपी ने शासन को उसके ऊपर ढाई लाख रुपए इनाम घोषित करने के लिए पत्र लिखें थे.