रामकाज के लिए दिल खोल कर दान दे रहे भक्त, अब तक खातों में जमा हुए 350 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand840406

रामकाज के लिए दिल खोल कर दान दे रहे भक्त, अब तक खातों में जमा हुए 350 करोड़ रुपये

मकर संक्रांति से निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया था, जिसके बाद से देश भर से राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं.

रामकाज के लिए दिल खोल कर दान दे रहे भक्त, अब तक खातों में जमा हुए 350 करोड़ रुपये

अयोध्या: रामनगरी में राम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों का खुले मन से सहयोग देखने को मिल रहा है. लोग अपनी क्षमता के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट में 350 करोड़ से ज्यादा की समर्पण निधि पहुंच चुकी है. आपको बता दें, सहयोग राशि जमा करने के लिए ट्रस्ट ने 3 नए खाते खोले थे. यह बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और  बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में हैं . भक्तों द्वारा दी गई राशि इन्हीं खातों में जाती है. 

ये भी पढ़ें: ओवैसी से डरी सपा, पूर्व मंत्री बोले- 'भाजपा के मददगार हैं, 5 सीटें जीतेंगे तो 25 हरा भी देंगे'

चेक भी क्लीयरिंग के लिए लगे हैं
गौरतलब है कि मकर संक्रांति से निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया था, जिसके बाद से देश भर से राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं. केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ही सवा सौ करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. बाकी धनराशि भक्तों ने पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में भेजी है. समर्पण निधि अभियान से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी दी कि अभी करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए के चेक अभी क्लियर नहीं हुए हैं. चेक की धनराशि भी कुछ ही दिन में खातों में जमा हो जाएगी. इसके साथ ही कुल समर्पण निधि में भी खासा बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें: न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI, जानिए इसका प्रोसेस

बनी एक स्पेशल विंग
बता दें, ट्रस्ट ने एक ऐसी विंग भी गठित की है जो लगातार एक्टिव रह कर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं और बैंक कर्मियों की समस्याएं सुनती है और उनका समाधान निकालने में मदद करती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news