Amethi Train Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. ये हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक कान में ईयरफोन लगाकर सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक पर चहल कदमी कर रहे थे. ईयरफोन लगे होने की वजह से दोनों को रेल की आवाज सुनाई नहीं दी और इस हादसे का शिकार हो गए.  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना  गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में बनी रेलवे स्टेशन के पास एंधी गाँव की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पर हुआ हादसा
ये हादसा शनिवार सुबह गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में बने रेलवे स्टेशन के पास एंधी गाँव का है. जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले थे और यहां पर बन रहे अनाज गोदाम में टीन की शेड लगाने आए थे. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ दोनों मजदूरों ने कान में ईयर फोन पहना हुआ था. इस दौरान अचानक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन वहां आ गई और कान में ईयर फोन होने की वजह से उन्हें ट्रेन के आने की आवाज नहीं आई और दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. खबर है कि एक युवक उनके साथ और था लेकिन वह बाल बाल बच गया.


घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुँच गई और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया हैं. सूचना के बाद मज़दूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!