Ayodhya News: अयोध्या में संतों ने मां सरयू को 151 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन एवं दुग्धाभिषेक के बाद मां सरयू के प्रति यह श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिसमें विश्व कल्याण की कामना की गई.
Trending Photos
Ayodhya News: भगवान राम की नगरी में मंगलवार को देव उठानी एकादशी के बाद मां सरयू को 151 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की गई है. यह चुनरी संत समाज के तरफ से भगवान श्री राम की प्रिय पवित्र पावनी मां सरयु को समर्पित की गई है उससे पहले सरयू नदी का दुग्धाभिषेक और वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया गया और फिर देव उठनी के एकादशी के बाद संत समाज ने चुनरी समर्पित कर मां सरयु से विश्व कल्याण की कामना की है.
धार्मिक मान्यता है कि भगवान 4 महीने चिरनिद्रा में चले जाते हैं जिस दौरान सभी तरीके के शुभ काम बंद कर दिए जाते हैं. देव उठानी एकादशी को भगवान लंबी निद्रा के बाद जागते हैं और उसके बाद सभी तरह के शुभ कार्य शुरू होते हैं. ऐसे में भगवान के चातुर्मास समाप्त होने के बाद संत समाज ने मां सरयू को 151 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की है. वैदिक रीति रिवाज के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच मां सरयु का पूजन अर्चन हुआ और सरयू का दुग्धाभिषेक करने के बाद चुनरी चढ़ाई गई.
इसे भी पढे़: Ayodhay News: राम मंदिर पर खालिस्तानी आतंकी की नजर, बम से उड़ाने की धमकी पर बढ़ी सुरक्षा
इसे भी देखें: Video: खालिस्तानी आतंकी ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई