Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आखिरी शुभ मुहूर्त में क्या-क्या होगा, इसको लेकर सभी रामभक्तों की उत्सुकता बनी हुई है. रामलला पूजन से लेकर कई महत्वपूर्ण कार्य पीएम मोदी के हाथों होंगे.
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आखिरी मिनटों में क्या होगा. इसका भी खुलासा हो गया है. खबरों के मुताबिक, 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के वक्त आखिरी तीन मिनटों में विशेष पूजा संपन्न होगी.
शुभ घड़ी में पांच अहम कार्य
प्राण प्रतिष्ठा के आखिरी 3 मिनट में सारे विधि विधान से रामलला विराजमान होंगे. सबसे पहले पीएम मोदी मूर्ति से पर्दा हटाने का कार्य करेंगे. फिर भगवान की आंखों में वो काजल लगाएंगे. भगवान राम को सोने से जड़ित वस्त्र पहनाकर सुशोभित किया जाएगा. फिर रामलला को 56 भोग लगाया जाएगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में मिनट 24 सेकेंड की विशेष पूजा संपन्न होगी. साथ ही रामलला की आरती की जाएगी.
हालांकि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम एक हफ्ते पूर्व धार्मिक अनुष्ठानों का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इसमें सबसे पहले अभिषेक समारोह का अनुष्ठान 16 जनवरी से होगा.
16 जनवरी को दशविध स्नान
श्री राम तीर्थ क्षेत्र मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान यहां प्रायश्चित समारोह करेंगे. सरयू के तट पर दशविध स्नान होगा. अनुष्ठान समारोह में विष्णु पूजा और गोदान भी किया जाएगा.
17 जनवरी को शोभायात्रा
भगवान राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति को शोभायात्रा में लेकर जाया जाएगा. इसमें रामभक्त मंगल कलश में सरयू नदी का जल भरकर ले जाएंगे
18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तीसरे दिन गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा के साथ ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा जैसे अनुष्ठान होंगे.
19 जनवरी को नवग्रह स्थापना
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत चौथे दिन अग्नि स्थापना का समारोह होगा. फिर नवग्रह स्थापित किए जाएंगे और सामूहिक हवन किया जाएगा.
20 जनवरी को गर्भगृह का शुद्धिकरण
राम मंदिर के गर्भगृह का शुद्धिकरण 20 जनवरी को किया जाएगा. सरयू के पवित्र जल से धोया जाएगा। इसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास सहित अनुष्ठान होंगे
21 जनवरी को 125 कलशों से दिव्य स्नान
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में रामलला के विग्रह को 125 कलशों से दिव्य स्नान कराने की तैयारी है. इसके बाद शैयाधिवास का अनुष्ठान भी कराया जाएगा.
22 जनवरी को रामलला विग्रह की पूजा
रामलला के विग्रह की पूजा 22 जनवरी की सुबह संपन्न की जाएगी. दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला का भव्य अभिषेक कराया जाएगा. पीएम मोदी के कर कमलों से राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा भी कराई जाएगी. रामलला को रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा कराई जाएगी.अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन और पूजन कराया जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा में लगभग 7 हजार मेहमान
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लगभग सात हजार मेहमानों को को न्योता भेजा गया है. इसमें लगभग चार हजार संत और 2200 मेहमानों को आमंत्रण भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी.
और भी पढें---
अयोध्या राम मंदिर में वीआईपी मेहमानों को मिलेगा खास कोड, बिना इसके रामलला के दर्शन नहीं होंगे
अयोध्या में इंडोनेशिया-सिंगापुर समेत कई देशों की रामलीला का मंचन, लगेगा राम दरबार