Ayodhya Ram Mandir Guest List: माधुरी, कंगना-कैटरीना से अमिताभ के आने से मची धूम, रणबीर-आलिया की जोड़ी भी चमकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2066844

Ayodhya Ram Mandir Guest List: माधुरी, कंगना-कैटरीना से अमिताभ के आने से मची धूम, रणबीर-आलिया की जोड़ी भी चमकी

Ayodhya Ram Mandir Guest List: आलिया भट्ट, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित से लेकर उद्योगपति मुकेश अंबानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे. यूपी सरकार के राज्य अतिथि की वजह से यहां उनकी विशेष आवभगत होगी.

Ayodhya Ram Mandir Guest List PM Modi

Ayodhya Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में सितारों की पूरी फौज दिखी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट जैसे तमाम सेलेब्रिटी जुटे. देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, अभिषेक बच्चन, अभिनेता प्रभाष सहित 506 राज्य अतिथि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी थे. मुकेश अंबानी-नीता अंबानी भी दिखीं. इन सभी के ठहरने से लेकर भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था थी. उन्हें खास तोहफा भी दिया गया. 

यह भी पढ़ें : Loksabha 2024: आजमगढ़ और गाजियाबाद समेत 48 VIP सीटों के लिए UP BJP का प्लान तैयार, 12 मंत्रियों को बनें क्लस्टर प्रभारी

श्रीराम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को पूरी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा और आरती के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की. इस कार्यक्रम में लगभग 7 हजार लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया था. बड़ी संख्या में देश भर के साधु, संत-महंतों के साथ वीवीआईपी भी वहां थे. सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार ने इनमें से 506 हस्तियों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया था. इनकी व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से की गई थी. बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री, श्रीश्री रविशंकर, मोरारी बापू के अलावा राम मंदिर आंदोलन की नायिकाओं में शामिल साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती और साध्वी निरंजन ज्योति भी वहां मौजूद थीं. 

आवभगत में नहीं होगी कोई कमी
राज्य अतिथियों में महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योग पति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, पुनीत गोयनका, मृदुहरि डालमिया, उषा मंगशेकर, ओलंपियन पीटी उषा, वास्तुकार आशीष सोमपुरा, राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी, एडमिरल राम दास, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अब्दुल नजीर, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, वेटलिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, अभिनेता अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, साउथ फिल्मों के अभिनेता प्रभाष, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली सहित अन्य वीवीआईपी शामिल थे. 

सूत्रों के मुताबिक, इनमें बड़ी संख्या में उद्योगपतियों, फिल्म स्टारों, क्रिकेटरों राजनेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने की सहमति दे दी थी. राज्य अतिथि बनाए गए महानुभावों के आने जाने, रहने सहित अन्य की व्यवस्था प्रशासन को करनी है. इसलिए प्रशासन ने इसको लेकर पहल तेज कर दी है. राज्य अतिथियों के आने-जाने के समय की सूचना, भोजन-नाश्ते के साथ दूसरी व्यवस्था का खाका खींचा गया था. 

Ramlalla Murti First Video: अयोध्या राम मंदिर में विराजे रामलला, सिंहासन पर सुशोभित श्रीराम का मनमोहक वीडियो

Ram Mandir Pran Pratishtha Video: पीएम ने रामलला से क्यों मांगी माफी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए प्रधानमंत्री​

 

Trending news