Ayodhay News: अयोध्या के भव्य राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी. इस धमकी के बाद से अयोध्या से लेकर लखनऊ तक हलचल मच गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अयोध्या में सुरक्षा की पूरी पुख्ता व्यवस्था की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या के राम मंदिर पर आतंकी संगठनों की नजर बनी हुई है. कभी ईमेल तो कभी वीडियो संदेश के माध्यम से मंदिर को नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी जा रही हैं. इस बार पन्नू ने एक वीडियो जारी करके 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर को उड़ाने की बात कही है.


डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे अयोध्या में चौकसी बढ़ा दी गई है. जब भी इस तरह की धमकियां मिलती हैं, तो प्रशासन इसका संज्ञान लेता है और आवश्यक कदम उठाए जाते हैं. पन्नू ने केवल राम मंदिर ही नहीं, बल्कि कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है. अपने वीडियो में पन्नू ने कहा कि हिंदुत्व विचारधारा की नींव को हिलाने का इरादा है. इसके बाद अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. 


इसे भी पढे़: Ayodhya News: अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा में 42 किमी तक भारी भीड़, भक्तों को होंगे 5 हजार मंदिर के दर्शन


 


इसे भी पढे़: Ayodhaya News: सर्दियों में रामलला को नहीं मिलेगा दही, ओढ़ेंगे लाखों की पश्मीना शॉल