Ayodhya Ram Mandir: आरएसएस के कार्यकर्ता ट्रस्ट की ओर से दिए गए आमंत्रण पत्र को लेकर इकबाल अंसारी के आवास पहुंचे. आमंत्रण पत्र को देते हुए प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन शामिल होने को कहा.
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है. इसको लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. अयोध्या के भव्य राम मंदिर उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से 7000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें एक नाम राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में वादी रहे इकबाल अंसारी का भी है.
राम मंदिर उद्घाटन में पहुंचेंगे इकबाल
आरएसएस के कार्यकर्ता ट्रस्ट की ओर से दिए गए आमंत्रण पत्र को लेकर इकबाल अंसारी के आवास पहुंचे. आमंत्रण पत्र को देते हुए प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन शामिल होने को कहा. इस पर इकबाल अंसारी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आने की सहमति जताई. बताया गया कि आमंत्रण पत्र रामपथ के नजदीक कोटिया पंजीटोला स्थित अंसारी के आवास पर प्राप्त हुआ.
बेटी ने की पुष्टि
इकबाल अंसारी की बेटी शमा परवीन ने बताया कि आज दिन में मेरे पिता को (प्राण प्रतिष्ठा समारोह का) न्योता मिला. सूत्रों ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं, देश और विदेश से आमंत्रित अतिथियों की संख्या करीब सात हजार है. इकबाल अंसारी ने 31 दिसंबर को अपने आवास पर दिए साक्षात्कार में कहा था कि मुस्लिम समुदाय 2019 में राम मंदिर पर आए उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करता है.
भूमि पूजन कार्यक्रम में भी हुए थे शामिल
बता दें क 9 नवंबर 2019 को फैसला आने के बाद 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन किया गया था. उस दौरान भी इकबाल अंसारी शामिल हुए थे. अब उद्घाटन समारोह में भी उन्हें शामिल होने के लिए बुलाया गया है. गौरतलब है कि अयोध्या में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजन किए जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे.