Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में होटल गेस्टहाउस फुल, 100 से ज्यादा विमान आसमान में गरजे
Ayodhya news: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में लाखों लोग पहुंच चुके हैं. 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ पाए, जिनके पास निमंत्रण पत्र है. सरकारी ड्यूटी करने वाले लोगों के लिए छूट रहेगी. इस दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा विमान उतरे.
Ayodhya news: अयोध्या में आने वाली 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस दिन अयोध्या में लाखों लोगों का हुजूम उतरा. अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के ठहराने की व्यवस्था से लेकर अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियों को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था थी. लेकिन 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सके, जिनके पास आधिकारिक निमंत्रण पत्र था. सिर्फ सरकारी ड्यूटी करने वाले लोगों के लिए छूट रहेगी. इस दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा विमान उतरे.
ट्रस्ट ने ये भी बताया कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल एवं धर्मशालाओं को बुक करा लिया है. इस तरीके से होटल बुक करने वालों लोगों की बुकिंग तुरंत निरस्त की जाए. जिससे शासन-प्रशासन में कोई परेशानी न हो. ऐसा इसलिए क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आयेंगे तथा अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है. उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का कार्यक्रम रिर्हसल के रूप में किया जाएगा. अयोध्या एयरपोर्ट की सजावाट फूलों से की जा रही है. अयोध्या एयर पोर्ट से लेकर अयोध्या आने वाले सभी मार्गो फूलों के द्वारा आकर्षक सजावट की जाएगी. अयोध्या नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की भी संख्या बढ़ाकर 3 हजार से 5 हजार कर दी है. साथ ही सात नगर निगम ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित करने के निर्देश दिए है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर के लिए चलेंगी 1000 स्पेशल ट्रेनें