Ayodhya News: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के बाद अब 14 कोसी परिक्रमा की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह परिक्रमा 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 10 नवंबर को शाम 6:40 बजे तक चलेगी. हर साल कार्तिक मास की अष्टमी को यह परिक्रमा होती है. इस दौरान बाहरी वाहनों का अयोध्या में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. अयोध्या पुलिस ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान जारी कर दिया है ताकि ट्रैफिक की समस्या न हो और सभी को सुगम यात्रा का अनुभव मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा रहेगा रुट प्लान
कानपुर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान: कानपुर से अयोध्या आने वाले वाहनों को मौरावां, गोशाईगंज, और चांद सराय होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बस्ती/गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा ताकि अयोध्या में जाम की स्थिति न बने.


-लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस वे से दाखिल होने वाले वाहनों मोहानलालगंज से गोसाईगंज होते हुए  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बस्ती-गोरखपुर की ओर डाइवर्ट रहेंगे. 


-सीतापुर और शाहजहांपुर के वाहनों को आई.आई.एम. रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर डाइवर्ट किया जाएगा. 


-लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर-बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डाइवर्ट किया जायेगा. 


-गोंडा-बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ-बाराबंकी की तरफ से जाने वाले वाहनों को गोंडा और मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर भेजा जायेगा. 


-प्रयागराज और सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डाइवर्ट किया जाएगा. 


-अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डाइवर्ट किया जाएगा. 


-रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग (हलियापुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.


-आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेसवे पर डायवर्ट होंगे. 


-गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टांडा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जायेगा.


-जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने  गंतव्य की तरफ जाना होगा. क्योंकि रामनगर बाराबंकी में मरकामऊ का पुल छतिग्रस्त है. 


-अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड से गुजरेंगे. 


-टांडा मयाबाजार की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलंदर होकर सुल्तानपुर रोड से जाना होगा. 


कहां-कहां रहेगा प्रतिबंध
-देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ 
-अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ
-मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ 
-सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोडवेज 
-गुदडी चौराहा से धारा रोड की तरफ 
-उदया चौराहा से गैस गोदाम की तरफ 
-साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ 
-आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा / बूथ नंबर-4 की तरफ 
-बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ 
-लकडमंडी चौराहा से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ 


इन बातों का रखें ध्यान
-शहर से बाहर जाने के लिए सभी वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का इस्तेमाल करें
-अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते जाएं. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!