Ayodhya news:नई अयोध्या में मिलेंगी कई हाई टेक सुविधाएं, दुनियाभर में हो रही सरयू मॉडल की चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2069414

Ayodhya news:नई अयोध्या में मिलेंगी कई हाई टेक सुविधाएं, दुनियाभर में हो रही सरयू मॉडल की चर्चा

Ayodhya news: योगी सरकार का अयोध्या को हाई टेक बनाने का सपना साकार होता नजर आ रहा है. अयोध्या के विकास के साथ साथ वहां के पर्यावरण का भी ख्याल रखा जा रहा है. जानें क्या है योगी सरकार के नव्य अयोध्या का सरयू मॉडल?...

 

Ram mandir news,

Ayodhya news: अयोध्या को उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरी दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी के तौर विकसित किया जा रहा है. सीएम योगी सरकार का सपना वास्तविकता की शक्ल ले रहा है. खास बात यह है कि नव्य अयोध्या के जिस विजन को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयासरत हैं उसमें शहरी विकास व सौर ऊर्जा आधारित नगरीय परिवहन के साथ ही देश में पहली बार इनलैंड वॉटर मैकेनिज्म को भी विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस क्रम में सीएम योगी द्वारा शुक्रवार को सोलर बोट का उद्घाटन किया गया. 

शुद्ध वातावरण के लिए नौका परिवहन पर फोकस

सीएम योगी के विजन अनुसार उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा विकसित की गई रूफ टॉप माउंटेड सोलर बोट सर्विस का शुक्रवार को उद्घाटन कर देश में पहली बार इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से गेमचेंजिंग साबित होने वाले इलेक्ट्रिक सोलर टेक्नोलॉजी बेस्ड बोस सर्विस का शुभारंभ किया .  सरयू नदी में इलेक्ट्रिक चार्ज बेस्ड वर्किंग वाली बोट्स का भी जल्द ही संचालन शुरू हो जाएगा. जिसके लिए सरयू किनारे दो फ्लोटिंग जेटी बेस्ड पावर सोर्स प्लग स्टेशंस सीजे वीआई गंगा 3 व सीजे वीआई गंगा 6 को 15 दिसंबर से ही गुप्तार घाट से नया घाट के बीच स्टेशंड रखा गया है. 

जटायू क्रूज व वॉटर मेट्रो के संचालन का  रास्ता हुआ साफ

जटायू क्रूज का संचालन भी अयोध्या में हो रहा है  इसी के बाद अब जल्द ही कोचीन के बाद नॉर्थ इंडिया में पहली बार सरयू नदी में वॉटर मेट्रो के संचालन का रास्ता भी साफ हो गया है जिसे आने वाले कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं, सरयू को नौका विहार के लिहाज से पॉपुलर डेस्टिनेशन बनाने के लिए भी योगी सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए गए हैं जिनमें जेट स्की राइड समेत वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को बढ़ावा देना शामिल है. सरयू किनारे नयाघाट, गुप्तारघाट समेत प्रमुख घाटों पर फ्लोटिंग जेटी की व्यवस्था भी गई है

Trending news