Azamgarh\वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: आजमगढ़ के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया. उसके पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है. यह बदमाश कल रविवार की शाम को एक सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान फायरिंग घटना के मामले में शामिल था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के निवासी पप्पू सिंह की बिंद्राबाजार में आभूषण की दुकान है. रविवार शाम को पप्पू सिंह अपनी दुकान बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे तभी दुकान पर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी दुकान पर हमला कर दिया और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे. जिसमें व्यापारी पप्पू सिंह की बदमाशों से हाथापाई हो गई. उनके हाथ कुछ नहीं लगा. तभी बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की और उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो व्यापारी के कंधे में लगी. जिन्हें तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था. वहीं घटना के बाद बदमाश मौका देखते ही वहां से फरार हो गए थे.


क्या बोले एसपी?
पुलिस ने उन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया था. एसपी सिटी ने बताया कि आज सुबह बाईपास पुलिया गंभीरपुर थाने में पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें एक युवक के दाहिने पैर में गोली लगी है. कल शाम को हुई सोनार से लूट और फायरिंग की घटना में वह शामिल था इसका साथी जब दुकान में फायरिंग करके बाहर आया तो यह बदमाश मोटरसाइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था वह अपने साथी को लेकर मौका देखकर वहां से फरार हो गया था इस बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा भी बरामद की गई है जबकि इसका साथी भागने में सफल रहा है. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है जल्दी ही भागे हुए दूसरे युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.