गाजियाबाद: अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. गाजियाबाद के श्यामपार्क एक्सटेंशन में शुक्रवार को तब हंगामा मच गया, जब एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे अपनी नानी को वॉशरूम में बंद कर दिया. जानकारी के मुताबिक, बच्चा और उसकी नानी घटना के वक्त घर में अकेले थे. नानी के वॉशरूम में जाने के बाद बच्चे ने वॉशरूम के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी. काफी देर तक जब कुंडी नहीं खुली और बच्चा भा रोने लगा, तो महिला ने वॉशरूम से शोर मचाया. शोर सुनकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई. पड़ोयिसों ने दमकल विभाग को सूचना दी. घटना के डेढ़ घंटे बाद दमकल विभाग ने दोनों को सुरक्षित निकाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़े: गाजियाबाद: खेलते हुए बालकनी से गिरा पांच साल का बच्चा, हुई मौत


घर में नानी के साथ अकेला था मृणांक
जानकारी के मुताबिक, जिस समय ये घटना हुई. उस समय घर में डेढ़ साल का मृणांक अपनी नानी के साथ अकेला था. मृणांक के माता-पिता दोनों ही दफ्तर गए हुए थे. दिन में करीब 2.30 बजे जब बच्चे की नानी वॉशरूम गईं तो, घर में ही खेल रहे डेढ साल के मासूम ने वॉशरूम के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. वॉशरूम का दरवाजा बंद करने के बाद बच्चे ने बालकनी का भी दरवाजा बंद कर दिया.


दरवाजा नहीं खुलने पर महिला ने मचाया शोर
जानकारी के मुताबिक, काफी देर तक कोशिश करने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो महिला ने बाथरूम से ही शोर मचाया. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचें और दमकल विभाग को सूचना दी. 


ये भी पढ़े: गाजियाबाद: मां के इंतजार में बालकनी से झांक रही थी बच्ची, 10वीं मंजिल से गिरकर मौत


घर के मेन दरवाजे पर लगा था ताला
शोर सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचें, तो देखा फ्लैट का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा लोहे का था, जिसे तोड़ना मुश्किल था. लोगों ने बालकनी से जाने की कोशिश की, लेकिन उसका दरवाजा बंद मिला. इसके बाद साहिबाबाद अग्निशमन केंद्र पर जाकर लोगों ने इसकी सूचना दी. 
दरवाजा काटकर दोनों को निकाला
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. सीढ़ी लगाकर वो बालकनी में पहुंचे और कुंडी के पास का हिस्सा काटकर बालकनी का दरवाजा खोला और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.