भोजपुरी फिल्म के एक गाने की रिकार्डिंग की जा रही थी, जिसे देखने के लिए आस-पास के कई गांवों के लोग इकट्ठे हो गए. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं, बहुत सारे लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे.
Trending Photos
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बिना प्रशासन की अनुमति के भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हो रही थी. नतीजा यह निकला कि शूटिंग देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी और कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ गईं. सूचना मिलने पर पुलिस शूटिंग स्पॉट पर पहुंची और फिल्म के डायरेक्टर, हीरो-हीरोइन, कैमरामैन समेत 5 लोगों को हिरासत में ले लिया.
जिस मंदिर के संरक्षक हैं CM योगी उसके सफाई कर्मियों का PWD ने ढहाया घर, 6 पर FIR दर्ज
कोरोना महामारी के बीच शूटिंग देखने के लिए उमड़ी भीड़
इन सभी पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रानीपुर थानाध्यक्ष श्यामदेव ने बताया कि कुट्टी बाजार में भोजपुरी फिल्म के एक गाने की रिकार्डिंग की जा रही थी, जिसे देखने के लिए आस-पास के कई गांवों के लोग इकट्ठे हो गए. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं, बहुत सारे लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे.
जेल से रिहा हुए डॉ. कफील तो अखिलेश को आई आजम की याद, बोले- उन्हें भी जल्द मिलेगा न्याय
फिल्म की क्रू पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदम दर्ज
सूचना मिलने पर पुलिस टीम कुट्टी बाजार पहुंची और फिल्म के डायरेक्टर, हीरो और हीरोइन समेत 5 लोगों को थाने लेकर आए. हिरासत में लिए गए लोगों में शिवम मिश्रा, उमेश, मदन, अमित सिंह और रोली कश्यप शामिल हैं. रानीपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक इन सभी पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है. इन्हें जेल भेजा जाएगा.
WATCH LIVE TV