बाहुबली अतीक को सता रहा 'गाड़ी पलटने' का डर, पेशी पर नहीं आना चाहता यूपी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand771056

बाहुबली अतीक को सता रहा 'गाड़ी पलटने' का डर, पेशी पर नहीं आना चाहता यूपी

एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज डॉ बालमुकुंद ने अर्जी पर सुनवाई की है. कोर्ट ने अतीक अहमद की पत्रावली साक्ष्य के लिए 4 नवंबर को पेश करने का निर्देश दिया.

अतीक अहमद (फाइल फोटो)

प्रयागराज: गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश आने में डर लग रहा है. बाहुबली के वकील ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमे की सुनवाई की मांग की है. साथ ही अपने राजनीतिक विरोधियों और पुलिस अधिकारियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया.

एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज डॉ बालमुकुंद ने अर्जी पर सुनवाई की है. कोर्ट ने अतीक अहमद की पत्रावली साक्ष्य के लिए 4 नवंबर को पेश करने का निर्देश दिया.

कोर्ट में  अर्जी देकर लंबित मुकदमों में तलब न किए जाने का आदेश पारित करने की मांग की है. इसके साथ हीअंदेशा जताया कि न्यायिक अभिरक्षा में तलब कर रास्ते में हत्या की जा सकती है. प्रयागराज से अहमदाबाद की 1450 किलोमीटर की लंबी दूरी का भी हवाला दिया.
बाहुबली अतीक कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है, वह किडनी और रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. साथ ही शुगर टाइप वनऔर हाई ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news