धीरेंद्र की भाभी आशा प्रताप सिंह ने कहा कि उनके इस कदम का जिम्मेदार प्रशासन होगा. इस चेतावनी के बाद पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क हो गए है. वहीं, आरोपी के परिवार को मनाने के लिए लोग उसके घर पहुंच रहे हैं. लेकिन, महिलाएं किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं.
Trending Photos
बलिया: यूपी के बलिया जिले में दुर्जनपुर गांव में हुए मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है. शुक्रवार को मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के परिवार वालों की क्रॉस FIR दर्ज न होने पर आरोपी की भाभी ने खुले आम धमकी दी है कि अगर शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो घर की 7 औरतें आत्मदाह करेंगी. धीरेंद्र की भाभी आशा प्रताप सिंह ने कहा कि उनके इस कदम का जिम्मेदार प्रशासन होगा. इस चेतावनी के बाद पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क हो गए है. वहीं, आरोपी के परिवार को मनाने के लिए लोग उसके घर पहुंच रहे हैं. लेकिन, महिलाएं किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं.
पुलिस रिमांड पर है आरोपी धीरेंद्र
मर्डर केस का मुख्य आरोपी धीरेंद्र पुलिस रिमांड पर है और उससे पूछताछ चल रही है. गुरुवार को उससे रेवती थाने के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बंद कमरे में पूछताछ की थी. आरोपी के वकील बृजेश सिंह भी थाने में मौजूद रहे. पूछताछ के बाद जब आरोपी को पुलिस उसके घर ले गई तो घर की महिलाओं ने रोना शुरू कर दिया. आज धीरेंद्र की रिमांड पूरी होने वाली है.
हत्या में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद
मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने असलहा भी बरामद कर लिया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फायरिंग के लिए 32 बोर का रिवाल्वर इस्तेमाल किया था. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि आरोपी धीरेंद्र सिंह की निशानदेही पर रिवाल्वर बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्रय सेंटर पर नहीं मिले इंचार्ज तो महिला विधायक ने गुस्से में पटक दी कुर्सी
बलिया मर्डर केस क्या?
बलिया जिले के रेवती थाना इलाके के दुर्जनपुर गांव के पंचायत भवन में 15 अक्टूबर को हनुमानगंज और दुर्जनपुर की कोटे की दुकानों की लॉटरी को लेकर खुली बैठक की जा रही थी. इस दौरान विवाद हो गया और दोनों पक्ष झगड़ने लगे. प्रशासन के विरोध में नारेबाजी हुई.देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे और पुलिस के सामने ही धीरेंद्र ने गोलियां चला दीं. फायरिंग में जयप्रकाश पाल नाम के शख्स की मौत गई. मामले में धीरेंद्र समेत 8 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के 72 घंटे बाद ही एसटीएफ ने मुख्य आरोपी धीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था.
watch live tv