संभल में बलिया की महिला को काम दिलाने का झांसा देकर 40 हजार में बेचे जाने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
संभल/सुनील सिंह: यूपी के संभल (Sambhal) से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर रिश्ते के चाचा ने काम का झांसा देने के बहाने अपनी भतीजे को बेचने की कोशिश की. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी सरकार को पुलिस भर्ती 2009 में बड़ी राहत, HC से अधिक चयनित OBC महिला अभ्यर्थियों की याचिका खारिज
रिश्ते के चाचा ने काम दिलाने के बहाने बेचा
मामला संभल जनपद के चंदौसी थाना इलाके का है. चंदौसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डी के शर्मा ने बताया पीड़ित महिला पूजा गुप्ता का रिश्ते के चाचा संजय यादव काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर ले गया और चंदौसी के गांव नवाबपुरा में युवक को 40 हजार में बेच दिया.
ये है पूरा माजरा
संभल में बलिया की महिला को काम दिलाने का झांसा देकर 40 हजार में बेचे जाने का मामला सामने आया है. गांव शिवरामपुर मोहन छपरा की रहने वाली पूजा ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में ही उसके रिश्ते का चाचा संजय यादव रहता है. पूजा ने पुलिस को बताया कि उसका पति बाहर कहीं काम करता है. वो न तो घर आता है और न खर्चे के लिए पैसे भेजता है. घर चलाना मुश्किल है तो वो काम की तलाश में रहती है. महिला ने बताया कि काम दिलाने के बहाने चाचा करीब 10 दिन पहले उसे चंदौसी इलाके के गांव मुडियाखेडा में अपनी बहन के घर लेकर आया था.
बड़े इत्मीनान से चोर ने घर के नीचे से उड़ाई बाइक, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
मारपीट का विरोध करने पर पता चली सच्चाई
संजय और गांव नवाबपुरा निवासी वेदपाल ने मिलकर गांव के नैन सिंह से 19 मार्च को उसकी शादी करा दी. तीनों बेटे भी उसके साथ थे. गुरुवार शाम को आरोपी नैन सिंह ने उसके बड़े बेटे के साथ मारपीट की. मारपीट का विरोध करने पर उसने वेदपाल और संजय से 40 हजार रुपये में खरीदने की बात कही.
महिला ने थाने पहुंच कर सुनाई आपबीती, तीन गिरफ्तार
महिला को जब अपने आप को बेचे जाने का पता चला तो महिला रात में ही अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई और सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सारी जानकारी दी. महिला ने थाने में केस दर्ज करा दिया हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रिश्ते के चाचा संजय यादव, आरोपी बिचौलिये वेदपाल और खरीदार नैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पीड़ित महिला को बलिया उसके घर भेजने के कोशिश कर रही है.
होली पर जाना है घर और चाहिए कंफर्म टिकट तो चेक कर लें इन SPECIAL ट्रेनों की पूरी लिस्ट
WATCH LIVE TV