ओवैसी की सभा में राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप, बाराबंकी पुलिस ने दर्ज किया एक और केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand983633

ओवैसी की सभा में राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप, बाराबंकी पुलिस ने दर्ज किया एक और केस

ओवैसी और उनके इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उनकी तरफ से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है.

ओवैसी की सभा में राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप, बाराबंकी पुलिस ने दर्ज किया एक और केस

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार को बाराबंकी में की गई रैली उन्हें लगातार विवादों में फंसा रही है. अब ओवैसी और उनके इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उनकी तरफ से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है. ओवैसी पर आरोप लगा है कि उनकी जनसभा के दौरान मंच पर तिरंगा फहराने के बजाय लपेटा गया है, जो राष्ट्र ध्वज का अपमान है. 

इसको लेकर बाराबंकी में दरियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने इससे पहले ही ओवैसी और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की मांग अपर मुख्य सचिव गृह से पत्र लिखकर की थी. उसकी कॉपी डीएम व एसपी को भी भेजी. विधायक ने अपर मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लिखा है.

उन्होंने लिखा कि बाराबंकी के कटरा मोहल्ले में बिना अनुमति के मीटिंग कर ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामसनेही घाट में 100 साल पुरानी मस्जिद शहीद कराने का आरोप लगाया है, जो निंदनीय और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है, जबकि अवैध ढांचे को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत गिराया गया है. इसके अलावा ओवैसी की सभा में राष्ट्र ध्वज का भी अपमान हुआ है. इसलिए इनपर सख्त कार्रवाई की जाए. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news