बाराबंकी: सफेदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद पत्नी के साथ खुदकुशी कर ली. इस सनसनीखेज मामले के बाद इलाके में सभी सकते में आ गए हैं. पुलिस के मुताबिक दंपती ने पहले बच्चों को मारा और फिर अपनी जान दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लिश में लिखा मिला सुसाइड नोट
मौके से मिला सुसाइड नोट मिला है, जो इंग्लिश में लिखा हुआ है. सुसाइड नोट में खुदकुशी करने वाले माता-पिता के दस्तखत भी हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि जो सुख परिवार को देना चाहिए वो हम नहीं दे पा रहे हैं. परिवार में पांच लोग थे -मृतक विवेक शुक्ला, उसकी पत्नी अनामिका और उनकी दो बेटियां रितु शुक्ला (7 वर्ष), पोयम शुक्ला (10 वर्ष) और एक लड़का बबल शुक्ला (5 वर्ष). 


लव मैरिज करने के बाद परिवार से अलग रहता था विवेक 
मृतक के भाई ने बताया कि शादी के बाद से विवेक के रिश्ते माता-पिता और भाई से सामान्य नहीं थे. वो अपने परिवार के साथ अलग रहता था. विवेक की मां ने जब दो दिन से उन्हें बाहर नहीं देखा तो वो खुद ही उसके कमरे तक गईं. बेटे को फांसी पर झूलता देख उन्होंने बाकी परिवार को सूचना दी. दरवाजा तोड़ने के बाद का मंजर देखकर सब हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. 


इसे भी देखिए : महिला IPS अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी मामले में आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई 


दो दिन से चल रहा था कमरे का एसी 
मृतक विवेक के पिता के मुताबिक उसका कमरा दो दिन से बंद था, लेकिन कमरे का एसी चल रहा था. दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बाद भी जब कोई बाहर नहीं निकला तो दरवाजा तोड़ा गया. विवेक के माता-पिता और परिवार का कहना है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.


विवेक पर था 30-35 लाख का उधार
विवेक के भाई के मुताबिक उन्हें आस-पास के लोगों से पता चला कि विवेक की माली हालत अच्छी नहीं थी. उन पर इस वक्त 30 से 35 लाख का कर्ज था, जिसे वे चुका नहीं पाए थे. विवक पहले मोबाइल का काम करता था और बाद में एक गैराज का. उसके परिवार को भी नहीं पता है कि इस वक्त वो क्या करता था. आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहे दंपती ने बच्चों के साथ आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया है.


इसे भी देखिए : उत्तराखंड में 20 से 25 जून के बीच होंगी बची हुई बोर्ड परीक्षाएं  


पिता का शव फंदे से लटका मिला
एसपी बाराबंकी के मुताबिक मौके पर फ़ोरेंसिक टीम मौजूद है. परिवार में पिता ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की है. जबकि बाकी परिवार के सदस्यों को कैसे मारा गया है, ये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा.


WATCH LIVE TV