खेलते-खेलते ढाई लीटर खौलते दूध में गिरा डेढ़ साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand830881

खेलते-खेलते ढाई लीटर खौलते दूध में गिरा डेढ़ साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

मामला बारादरी थाना क्षेत्र के गंगानगर निवासी एक ई-रिकशा चालक के घर का है. हादसा उस वक्त हुआ, जब घरवालों ने भगोने में दूध गर्म करने के लिए गैस पर चढ़ाया था और घर के सभी लोग बाहर बैठे थे

खेलते-खेलते ढाई लीटर खौलते दूध में गिरा डेढ़ साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में परिवार वालों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में उस समय कोहराम मच गया जब एक घर में डेढ़ साल का बच्चा खौलते हुए दूध में गिर गया और बुरी तरह से जल गया. आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान मासूम की जान चली गई. 

ये भी पढ़ें: जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही देख योगी सरकार नाराज, तलब की अफसरों की जांच रिपोर्ट

ढाई लीटर खौलते दूध के भगोने में गिरा बच्चा
मामला बारादरी थाना क्षेत्र के गंगानगर निवासी एक ई-रिकशा चालक के घर का है. हादसा उस वक्त हुआ, जब घरवालों ने भगोने में दूध गर्म करने के लिए गैस पर चढ़ाया था और घर के सभी लोग बाहर बैठे थे. तभी डेढ़ साल का दक्ष खेलते-खेलते भगोने के पास गया और ढाई लीटर खौलते दूध में गिर गया. मासूम की चीख-पुकार सुन कर परिजन दौड़ते हुए अंदर आए तो देखा दक्ष पूरी तरह जल गया था. घरवालों ने उसे भगोने से निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल ले कर गए. लेकिन इलाज के बीच ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ के KGMU से पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, जालसाजी का केस दर्ज

पोस्टमॉर्टम के लिए किया मना
वहीं, घरवालों का कहना है कि उन्होंने दूध पकाने के लिए चढ़ाया था, लेकिन सब ध्यान रख रहे थे. जिस चूल्हे पर दूध चढ़ाया गया था, वह जमीन पर रखा हुआ था. दक्ष भी रोज की तरह उनके आस-पास कमरे में खेल रहा था. यह हादसा कैसे हुआ, उन्हें समझ नहीं आया. लेकिन जब वह दक्ष को अस्पताल ले कर गए, वह 95% जल चुका था. डॉक्टरों ने हर संभव तरीके से उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाया न जा सका. बता दें, परिजनों ने शव के पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया है. फिलहाल दक्ष की मौत से मोहल्ले में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.   

WATCH LIVE TV

Trending news