गोंडा अतुल कुमार यादव: गोंडा जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ डीआईजी अमित पाठक ने सड़क पर उतरकर अभियान चलाया. लेकिन इसके लपेटे में तमाम पुलिसकर्मी भी आ गए, जो वर्दी का रौब दिखाते हुए खुल्लमखुल्ला ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इन्हीं में एक चौकी इंचार्ज भी फंस गए, जो साइलेंसर को मोडिफाइ कराके भारी आवाज के साथ बिना हेलमेट बुलेट चला रहे थे. डीआईजी ने तुरंत ही उनकी गाड़ी का चालान करने का फरमान सुना दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीआईजी गोंडा नगरीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए दर्जनों दुकानों पर गए, जहां दुकानदारों ने अपनी दुकान के साथ सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा था. इस पर डीआईजी ने नाराजगी जताते हुए सड़क की अतिक्रमण वाले स्थल को खाली कराया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान महाराजगंज चौकी इंचार्ज दिनेश बिना हेलमेट के और बुलट बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर जा रहे थे. तभी डीआईजी की नजर उन पर पड़ी.


इस पर डीआईजी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल मौके पर बुलाया और सीओ सिटी को आदेश दिया की चौकी इंचार्ज के मोडिफाइड साइलेंसर और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर चालान किया जाए. इस पर सीओ सिटी ने तत्काल चालान कर दिया. इसके साथ डीआईजी ने कोतवाली नगर थाने के पुलिस को निर्देशित किया कि ऐसे दुकानदारों का फोटो खींच कर रख लीजिए.  जिन लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था अगर यह दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.


डीआईजी अमित पाठक ने अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर सख्ती दिखाते हुए 120 वाहनों का सीओ सिटी द्वारा चालान किया गया और 20 वाहनों सीज कर दिया गया. डीआईजी द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों व ट्रैफिक नियमों का वायलेशन करने वालों पर कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं चौकी इंचार्ज के वाहन को चालान किए जाने पर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. साफ संदेश दिया गया अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, फिर चाहे वो किसी भी पद पर क्यों न हो.