BHU में कोरोना जांच के लिए मेड इन इंडिया मशीन पहुंची, 1 से 2 घंटे में आ जाएगी टेस्ट रिपोर्ट
कोरोना वायरस के संक्रमण की टेस्टिंग पूरे देश में चुनौती बनी हुई है. इतनी घनी जनसंख्या वाले देश में टेस्ट की रिपोर्ट आने में लगने वाली देरी संक्रमण के लिहाज से खतरनाक है.
वाराणसी: कोरोना वायरस के संक्रमण की टेस्टिंग पूरे देश में चुनौती बनी हुई है. इतनी घनी जनसंख्या वाले देश में टेस्ट की रिपोर्ट आने में लगने वाली देरी संक्रमण के लिहाज से खतरनाक है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अब ऐसी मशीन डेवलेप की गई है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट एक से दो घंटे में ही आ जाएगी. खास बात ये है किये मशीन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है.
मेड इन इंडिया मशीन से टेस्टिंग ने पकड़ी रफ्तार
जहां पहले टेस्ट होकर रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन लग जाते थे, वहीं अब बीएचयू में इमरजेंसी के मरीजों की जांच ट्रू नेट मशीन से हो रही है. जिससे जांच में एक से दो घंटे ही लगते हैं. ये मशीन भारत सरकार ने बीएचयू को उपलब्ध कराई है.
इसे भी पढ़िए : लखनऊ: राजधानी के अस्पतालों की व्यवस्था परखने में जुटे सीएम योगी, अचानक ही पहुंच गए
पूर्वांचल के सैंपल्स की टेस्टिंग BHU में
पूर्वांचल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद बीएचयू पर दबाव बढ़ रहा है क्योंकि आस-पास के जिलों के सैंपल्स टेस्ट के लिए यहीं आते हैं. ऐसे में बीएचयू में नई मशीनों का आना स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है. ट्रू नेट मशीन के जरिये 6 घंटे में करीब 90 सैंपल्स की जांच हो सकती है, हालांकि एक बार में इस मशीन से एक ही मरीज की टेस्टिंग हो सकेगी. इससे पहले बीएचयू में जीन एक्सपर्ट नाम की मशीन भी मंगाई गई है. जिसकी टेस्टिंग की क्षमता और भी ज्यादा है. खास बात ये है कि दोनों ही मशीनें ऑटोमेटिक हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है.
WATCH LIVE TV