ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जेदारों से खाली कराई 40 करोड़ रुपये की जमीन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand967432

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जेदारों से खाली कराई 40 करोड़ रुपये की जमीन

अभियान के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त भी किया गया. इस कार्रवाई के दौरान थाना इकोटेक तृतीय, थाना सूरजपुर व थाना बिसरख का पुलिस बल मौजूद रहा.

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जेदारों से खाली कराई 40 करोड़ रुपये की जमीन

पवन कुमार त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Industrial Development Authority) की संयुक्त टीम और गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मिलकर 40 करोड़ की जमीन को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया है. डीजीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा के नेतृत्व में टीम ने करीब 25,000 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई.

अब इस नाम से जाना जाएगा अलीगढ़, जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव हुआ पास

चलाया गया संयुक्त अतिक्रमण हटाओ/ध्वस्तीकरण अभियान 
थाना इकोटेक 3, थाना सूरजपुर व थाना बिसरख पुलिस एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा एक संयुक्त अतिक्रमण हटाओ/ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया. इस संयुक्त अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुसियाना में खसरा संख्या 635, 637, 639, 640,103 में अतिक्रमणकर्ताओं के कब्जे से लगभग 40 करोड़ रुपये मूल्य की ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 25,000 वर्ग मीटर जमीन अवैध कब्जे दारों से अतिक्रमण मुक्त कराई गई.

अवैध निर्माणों को किया गया ध्वस्त 
अभियान के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त भी किया गया. इस कार्रवाई के दौरान थाना इकोटेक तृतीय, थाना सूरजपुर व थाना बिसरख का पुलिस बल मौजूद रहा. कालोनाइजरों ने प्राधिकरण की इस जमीन पर कॉलोनी काटनी शुरू कर दी थी. इसकी जानकारी मिलते ही प्रोजेक्ट विभाग के डीजीएम केआर वर्मा के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. जमीन प्राधिकरण के कब्जे में ले ली.

राज्य सरकार, संसद द्वारा जारी गजट अधिसूचना में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकती-हाईकोर्ट

WATCH LIVE TV

Trending news