Mukhtar Abbas Naqvi On Kanwar Yatra Rules: फिल्म निर्माता जावेद अख्तर और आईआईएम प्रमुख ओवैसी के बाद अब बीजेपी नेता ने इस फैसले की आलोचना की है.
Trending Photos
Mukhtar Abbas Naqvi On Kanwar Yatra Rules: मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों पर प्रोपराइटर का नाम लिखने के आदेश को लेकर सियासत शुरू हो गई है. फिल्म निर्माता जावेद अख्तर और आईआईएम प्रमुख ओवैसी के बाद अब बीजेपी नेता ने इस फैसले की आलोचना की है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने की आलोचना
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली. अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं. आस्था का सम्मान होना ही चाहिए, पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए. "जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात. रैदास पूत सब प्रभु के,कोए नहिं जात कुजात.”
कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली ..अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं...आस्था का सम्मान होना ही चाहिए,पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए...."जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात।
रैदास पूत सब प्रभु के,कोए नहिं जात कुजात।।— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 18, 2024
ट्रोलर को दिया जवाब
इसके बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, अरे ट्रोलर टट्टुओं...कांवड यात्रा के सम्मान, श्रद्धा का सर्टिफिकेट कम से कम मुझे तो मत बाटो, मेरा हमेशा मानना है कि "कोई भी आस्था असहिष्णुता, अस्पृश्यता की बंधक नहीं होनी चाहिए.' पुरानी तस्वीर में देखा जा सकता है कि मुख्तार अब्बास नकवी कांवड़ लिए दिख रहे हैं.
यह है पूरा मामला
बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सरकार पर हमला बोला था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे प्रशासनिक आदेश को फौरन वापस लेने की मांग की थी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकारी आदेश को गलत परंपरा करार दिया था. मायावती ने इससे सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ वाले आदेश बताया था. मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर रेहड़ी, पटरी और रेस्टोरेंट मालिकों को लेकर एक आदेश जारी किया था. इसमें होटल मालिकों को अपने नाम की तख्ती लटकाने को कहा था.
यह भी पढ़ें : कांवड़ को हिन्दू-मुस्लिम में बांटना तुगलकी फरमान, इमरान मसूद से ओवैसी तक मजहबी आदेश पर भड़के