पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे विधायक वर्मा अपने कार्यालय से राजगढ़ आवास लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी.
Trending Photos
लखीमपुर खीरी (उप्र): लखीमपुर सदर से भाजपा के विधायक योगेश वर्मा को गुरुवार को गोली मार दी गई जिसमें वो घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे विधायक वर्मा अपने कार्यालय से राजगढ़ आवास लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी जो उनके पैर में लगी. हमलावर मौके से फरार हो गए. विधायक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने यहां बताया कि विधायक योगेश वर्मा अपराह्न करीब 3 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र में पटेल नगर स्थित अपने कार्यालय से अपने घर राजगढ़ लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि रास्ते में गुरु नानक इंटर कॉलेज के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने वर्मा के दाहिने घुटने पर गोली मार दी और भाग गए। विधायक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जाती है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि विधायक की शिकायत पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.
जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक पूनम ने अस्पताल जाकर विधायक का हाल पूछा. इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है और विधायक के सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है.