`आजम खां से मिलने तक नहीं गए अखिलेश यादव`- BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह
आजम खां जेल में बंद हैं, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनसे मिलने तक नहीं गए. वहीं, अगर मुलायम सिंह होते, तो वह 10 से 20 लाठियां खाकर भी जेल की फाटक तक जरूर पहुंचते.
अयोध्या/ मनमीत गुप्ता: कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद से अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. इस बीच अयोध्या एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी उन पर जुबानी हमला बोला. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान गैर-जिम्मेदाराना है. अखिलेश यह समझ लें कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बन सकती है.
`लव जेहाद` पर पूर्व नौकरशाहों में जेहादः 104 ने किया था कानून का विरोध अब 224 अफसर समर्थन में उतरे
"आजम खां से मिलने तक नहीं गए अखिलेश"
बृजभूषण शरण सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि घर बैठे राजनीति नहीं की जाती है. समाजवादी पार्टी सड़क पर कोई संघर्ष नहीं कर रही है. आजम खां जेल में बंद हैं, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनसे मिलने तक नहीं गए. वहीं, अगर मुलायम सिंह होते, तो वह 10 से 20 लाठियां खाकर भी जेल की फाटक तक जरूर पहुंचते.
मुरादनगर हादसा: CM योगी अफसरों से बेहद नाराज, गाजियाबाद DM पर गिर सकती है गाज
"जाति और मजहब को देखकर कार्रवाई नहीं करती सरकार"
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को जायज ठहराते हुए बृजभूषण शरण ने कहा, "सरकार जाति और मजहब के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कुछ लोग कानून से बड़े समझे जाते थे, उनमें अतीक अहमद, आजम खां, मुख्तार अंसारी का नाम शामिल था. सपा और बसपा सरकार में इनका नाम आने पर कानून और कानून से जुड़े अधिकारी ठंडे पड़ जाते थे. इसलिए ज्यादा अवैध निर्माण भी हुए.
पलटे अखिलेश यादव, कहा- वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों पर नहीं सरकार पर उठाए सवाल
गाजियाबाद हादसे पर कहा- "सरकार की कोई गलती नहीं"
बृजभूषण शरण सिंह ने गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत के गिरने की घटना पर भी टिप्पणी की. उन्होंने सरकार की कठोर कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. लोग हर विषय पर नेताओं को गालियां देते हैं, लेकिन मुरादनगर में जो छत बनी वह किसी नेता ने नहीं बनायी. इंजीनियर ने बनायी था. इसमें सरकार की कोई गलती नहीं है. निर्माण एजेंसी पूरी तरीके से दोषी है. इस प्रकरण में गंभीर व कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार ऐसा ही कर रही है.
WATCH LIVE TV