गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में घट रही आपराधिक घटनाएं बता रही हैं कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, अब मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर से एक बच्चे की किडनैपिंग के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने बच्चे का शव अभियुक्त की निशानदेही पर गांव के पास की एक नहर से बरामद कर लिया है. वहीं विपक्षी दल कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमलावर हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता ताजा मामला गोरखपुर के पिपराईच थाना के छत्रधारी जंगल इलाके का है, जहां मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्ता का 14 साल का बेटा बलराम गुप्ता रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसके बाद किडनैपर्स ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच से लेकर एक विशेष टीम बच्चे की बरामदगी के लिए लगाई गई. लेकिन आज परिवार वालों को बच्चे की मौत की खबर मिली.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: लावारिस पड़ा था सूटकेस, जब खुला तो निकला नवविवाहिता का शव


मृतक बलराम के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उधर, पुलिस के मुताबिक, बच्चे का अपहरण गांव के ही 4 लोगों ने किया था और फिरौती के नाम पर एक करोड़ की मांग की थी. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बताया कि घबराहट में आकर उन्होंने रविवार को ही बच्चे की हत्या कर दी थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के पिता से एक करोड़ की फिरौती मांगने का ड्रामा किया था.


उधर, बच्चे की मौत की खबर लगने के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में एहतियात के तौर पर कई थाने की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अरविंद पांडेय ने बताया कि फिलहाल किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. वहीं इस प्रकरण में शामिल तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. 


अखिलेश-प्रियंका ने सरकार को घेरा
किडनैपिंग के बाद हत्या मामले को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सरकार को घरना शुरू कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लगातार अपहरण और हत्याओं के बावजूद भी भाजपा सरकार का निर्लज्ज मौन और निष्क्रियता प्रश्नचिन्ह के घेरे में है. वही प्रियंका गांधी ने कासगंज और गोरखपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में हर दिन गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. महज दिखावे के लिए सिर्फ कुछ ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.


WATCH LIVE TV: