योगी कैबिनेट में अब तक 13 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, औद्योगिक विकास मंत्री भी सेल्फ आइसोलेशन में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand737295

योगी कैबिनेट में अब तक 13 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, औद्योगिक विकास मंत्री भी सेल्फ आइसोलेशन में

उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपील की है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हों जांच करवा लें.

सतीश महाना ने जल्दी ही अपनी और अपने स्टाफ के लोगों की जांच कराई थी, जिसमें सभी को निगेटिव बताया गया था. लेकिन  दोबारा सैंपल देने के बाद वे लखनऊ से लाल बंगला स्थित अपने आवास पर आ गए थे. कोरोना की पुष्टि होने के बाद वे एक बार फिर लखनऊ रवाना हुए हैं. 

13 मंत्री हो चुके हैं संक्रमित, 2 की मौत 
सतीश महाना समेत योगी सरकार के अब तक कुल 13 मंत्री कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. इनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और सिद्धार्थनाथ सिंह शामिल हैं. जबकि कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी.

 

WATCH LIVE TV

Trending news