Cars Under 8 Lakh: अगर आप नई कार खरीदने चाहते है और आपका बजट 8 लाख रुपये है . यहां आपको इसी बजट में कुछ कारों के बारे जानने को मिलेगा जिसमे आप एक विकल्प का चुनाव कर सकते है.
Trending Photos
Cars Under 8 Lakh: भारत में कारों की बहुत अधिक डिमांड चल रही है, कार लेने पर भी हम ऐसे में वह बहुत सोच समझ कर अपने बजट को बनाते है. अगर आप भी एक नई कार खरीदने वाले हैं तो आप 8 लाख रुपये से कम के बजट में इन कारों की लिस्ट देख सकते है, यहां हम आपको बताने वाले हैं आपके बजट में आने वाली कुछ बेस्ट कारों के बारे में.
टाटा नेक्सन
इस कार में आपको दो इंजन का विकल्प होता है. जहां एक 120 PS और 170 Nm के आउटपुट वाला 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट और दूसरा 110 PS और 260 Nm आउटपुट वाला 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोडीज़ल इंजन शामिल है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 7.70 लाख रुपये है
मारुति ब्रेजा
इसमें आपको 103PS और 137 Nm के आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल होता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इसमें सीएनजी वर्जन भी बाजार में आने की संभावना है, जिसमें 88 PS और 121.5 Nm का आउटपुट मिलेगा और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये है.
सुजुकी बलेनो
इस कार में आपको 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. सीएनजी वेरिएंट में यह इंजन 77.49 PS की पॉवर और 98.5 Nm का टॉर्क आउटपुट की साथ है , लाख रुपये से कम कीमत में इसके 3 वेरिएंट्स है.
हुंडई वेन्यू
हुंडई कार में तीन इंजन का विकल्प आता है. जिसमें 83PS और 114Nm आउटपुट वाला एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 120 PS और 172 Nm के आउटपुट वाला एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 100 PS और 240 Nm के आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन होता है, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.62 लाख रुपये हैं.