बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में सीबीआई ने आज अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ की मुनादी कराई है.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में सीबीआई ने आज अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ की मुनादी कराई है. बता दें कि पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पिछले 3 साल से फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो लाख का इनाम भी घोषित किया है. 26 मार्च से पहले अगर अशरफ गिरफ्तार या फिर न्यायालय में हाजिर नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की जाएगी. सीबीआई ने हाल ही में अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद को भगोड़ा घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए भी 2 लाख का इनाम घोषित किया है.
लखनऊ की सीबीआई टीम ने की मुनादी
लखनऊ की सीबीआई टीम ने अशरफ के लिए प्रयागराज में उसके आवास और आस पास के इलाके में मुनादी की कार्रवाई कराते हुए नोटिस चस्पा किया. इस दौरान प्रयागराज के करेली और खुल्दाबाद के पुलिस भी मौजूद रही. बता दें कि अशरफ पर 3 दर्जन के करीब मामले प्रयागराज और उसके आसपास के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी है अशरफ
2005 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में अशरफ का नाम आने के बाद उसके नाम भी एफआईआर दर्ज हुई थी. बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है. सीबीआई ने अशरफ को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज की थी जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कई बार प्रयास किया, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
2017 से फरार है अशरफ
बता दें कि इससे पहले भी तीन बार अशरफ के घर की कुर्की हो चुकी है. लेकिन अशरफ पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. योगी सरकार बनने के बाद 2017 में पूर्व विधायक अशरफ फरार हो गया था. उसके बाद उसकी गिरफ्तारी पर पहले 5 हजार का इनाम रखा गया. लेकिन उसकी गिरफ्तारी तो नहीं हुई पर इनामी राशि पांच हजार से दो लाख पहुंच गई है.
LIVE देखें यूपी-उत्तराखंड की खबरें: