जल्द पूरा होगा पहाड़ पर रेल का सपना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के लिए 4200 करोड़ रुपये
इस बजट के मिलने से रेलवे लाइन का निर्माण निर्बाध गति से जारी रह सकेगा. सरकार ने वर्ष 2024-25 तक कर्णप्रयाग-देवप्रयाग ब्लाक सेक्शन का काम पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है.
मयंक राय/ देहरादून: पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट (Rishikesh-Karnprayag Rail Line Project) के लिए केंद्र सरकार ने बजट में समयबद्ध निर्माण के लिए बजट में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, 31 मार्च तक के लिए बढ़ा देहरादून मसूरी एक्सप्रेस का संचालन
इस बजट के साथ परियोजना के निर्माण कार्यों में तेजी आएगी. यह राशि वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित है. इस बजट के मिलने से रेलवे लाइन का निर्माण निर्बाध गति से जारी रह सकेगा. सरकार ने वर्ष 2024-25 तक कर्णप्रयाग-देवप्रयाग ब्लाक सेक्शन का काम पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है.
मुख्यमंत्री ने जताया पीएम मोदी को आभार
केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Cm Trivendra Singh Rawat) ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण और रेल मंत्री पीयुष गोयल का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के मार्ग निर्देशन में केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है.
आरओबी का कार्य शुरू
लछमोली और श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर आरओबी का कार्य शुरू हो चुका है. श्रीनगर, गौचर और सिवाई में रोड का कार्य भी प्रगति पर है. ऋषिकेश-देवप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2023-24 और देवप्रयाग-कर्णप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2024-25 तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम को रेलवे सेवा से जोड़ने के लिए लगभग 327 किलोमीटर की कुल लंबाई की चार रेलवे लाइन अलाइनमेंट पर भी कार्य किया किया जा रहा है.
टनल के कामों को 10 पैकेज में बांटा गया
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत 17 टनल के कामों को 10 पैकेज में बांटा गया है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद भी इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हाल में रेल लाइन निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बड़े फैसले भी किए गए हैं.
DRDO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों के लिए फटाफट करें आवेदन
WATCH LIVE TV