पिथौरागढ़: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश एक बार फिर तबाही लेकर आई है. पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग जख्मी हो गए हैं. हादसे में 9 लोग लापता भी हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

48 घंटे में दूसरी बार मुनस्यारी में आई तबाही
आपदा के लिहाज से पिथौरागढ़ जिला हमेशा ही संवेदनशील रहा है. पिछले 48 घंटे में मुनस्यारी तहसील में भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है. शनिवार देर रात की बारिश के बाद भी दर्जनों गांव मलबा आने के कारण अभी उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार की भारी बारिश ने एक बार फिर दूसरे इलाके में तांडव मचा दिया. 2 हफ्ते पहले पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में भी भारी बारिश में भी कई लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल मुनस्यारी तहसील के टागा और बंगापानी गांव में राहत कार्य शुरू हो चुका है.


गढ़वाल के कालसी तहसील में मलबा आने से पुल बहा
देहरादून जिले के कालसी ब्लॉक में भी भारी बारिश ने दर्जनों गांवों का संपर्क तोड़ दिया है. यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह मलबा आने से यातायात बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. यहां कालसी ब्लॉक में पानी के साथ बहकर आए मलबे ने अपने वेग से एक पुल को ही तबाह कर दिया.


इसे भी देखिए: सावन के तीसरे सोमवार के साथ सोमवती अमावस्या का संयोग, मंदिरों में दूर से ही महादेव के दर्शन ​


गढ़वाल में भारी बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने भी आज राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई जगह हो रही बारिश के बाद राज्य के प्रमुख चार धाम बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री मार्ग में जगह-जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है. 


WATCH LIVE TV