Trending Photos
आज सावन का तीसरा सोमवार है और आज ही के दिन विशेष सोमवती अमावस्या का भी विशेष संयोग बना हुआ है. ऐसे में शिवभक्तों का उत्साह दूना है. पूरे प्रदेश में श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में भीड़-भाड़ थोड़ी कम दिख रही है, लेकिन भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोग प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंच रहे हैं. इस बार सोमवती अमावस्या पर नदियों में स्नान के लिए भी भक्तों की संख्या कम ही दिख रही है.
दूर से दर्शन कर रहे श्रद्धालु
यूं तो सावन के सोमवार पर श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ते थे. लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से श्रद्धालु मंदिर तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन दूर से ही भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलने के बाद दूर से ही भगवान शिव के दर्शन किए.
इसे भी देखिए: BJP विधायक ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर शिव पूजा की, न मास्क लगाया, न ही सोशल डिस्टेंसिंग दिखी
सावन के तीसरे सोमवार पर विशेष संयोग
इस बार सावन के तीसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या की तिथि भी है. शिवभक्तों के लिए ये एक शुभ संयोग है. इस दिन की पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. अमावस्या को पितरों की पूजा की जाती है. इस दिन पितरों की शांति के लिए दान आदि का कार्य शुभ माना गया है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में पितृदोष पाया जाता है उन्हें इस दिन पूजा करने से पितृ दोष कम होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन हरियाली अमावस्या भी है. इस दिन का संबंध प्रकृति और मानसून से है. इस दिन प्रकृति की पूजा जाती है. इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
WATCH LIVE TV