हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान की तारीखों का ऐलान, CM त्रिवेंद्र और अखाड़ा परिषद की हुई अहम बैठक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand638029

हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान की तारीखों का ऐलान, CM त्रिवेंद्र और अखाड़ा परिषद की हुई अहम बैठक

 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि कुंभ 2021 में पहला शाही स्नान 11 मार्च को होगा, दूसरा 12 अप्रैल, तीसरा 14 अप्रैल और चौथा 27 अप्रैल को होगा.

 

फाइल फोटो

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में शुरू होने जा रहे कुंभ मेले के शाही स्नान की घोषणा कर दी गई है. अखाड़ा परिषद और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच हुई बैठक के बाद सीएम रावत ने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि कुंभ 2021 में पहला शाही स्नान 11 मार्च को होगा. दूसरा 12 अप्रैल, तीसरा 14 अप्रैल और चौथा 27 अप्रैल को होगा.

दरअसल, कुंभ मेले के कार्यों में हो रही देरी को लेकर आज अखाड़ा परिषद और सीएम त्रिवेंद्र रावत के बीच बैठक बुलाई गई थी. यहां अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी, महामंत्री हरि गिरी सहित 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि और कुंभ मेले के अधिकारी मौजूद रहे. कुंभ कार्य में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा.

गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद कुंभ कार्य में हो रही देरी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है. आज भी बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इंतजार करना पड़ा. मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ा परिषद के साधु-संतों को मनाने के बाद बैठक हो पाई.

बैठक के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि इस बार 4 शाही स्नान हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारी को निर्देश दिए हैं जितने भी कुंभ कार्य हैं उनको जल्द पूरा किया जाए. वहीं अखाड़ा परिषद की नाराजगी को लेकर महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि अखाड़ा परिषद की अलग से बैठक चल रही थी इसलिए आने में देरी हो गई.

Trending news