बिजनौर और बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा 31 जनवरी को कानपुर में आकर खत्म होगी.
Trending Photos
बिजनौर: दो रूटों पर महत्वकांक्षी गंगा यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. बलिया से यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यात्रा को रवाना किया. वहीं, बिजनौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई. गंगा यात्रा 31 जनवरी को कानपुर में आकर खत्म होगी.
सीएम योगी ने यात्रा को रवाना करने से पहले करीब 40 मिनट तक गंगा मईया की पूजा व आरती की. इस दौरान योगी सरकार के कई मंत्री साथ में मौजूद रहे. अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि गंगा के प्रति हमारा दायित्व है. गंगा कानपुर में भी निर्मल हो गई है. सीएम योगी ने बताया कि कानपुर सबसे क्रिटिकल प्वाइंट था.
सीएम योगी ने कहा कि हर जनपद में गंगा नर्सरी स्थापित कर रहे हैं. हर गांव में गंगा तालाब, हर निकाय में गंगा पार्क हो, गंगा मैदान हो. किसी की मृत्यु के बाद शव गंगा में प्रवाहित ना करें.
केजरीवाल सरकार पर कसा तंज
केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने ध्यान दिया होता तो यमुना भी साफ हो सकती थी. जैसे हमने कानपुर में गंगा को किया है.
बिजनौर से गंगा यात्रा का शुभारंभ... https://t.co/yb832caKRi
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 27, 2020
बलिया से भी गंगा यात्रा रवाना
बलिया से गंगा यात्रा को रवाना करने से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोपालपुर गंगा घाट पर गंगा मईया की पूजा की. आरती के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद रहे. साथ ही यूपी सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह और सूर्यप्रताप साही सहित कई मंत्री उपस्थित रहे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गंगा पूजन एवं आरती कर नौका प्रतियोगिता की शुरुआत की. बलिया से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा के लिए तैयार गंगा रथ को भी रवाना किया गया.
मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री @SushilModi जी, प्रदेश जलशक्ति मंत्री डॉ @bjpdrmahendra जी एवं प्रदेश कृषि मंत्री श्री @spshahibjp जी बलिया के दूबे छपरा गंगा घाट पर गंगा पूजन करते हुए। pic.twitter.com/myWNGVafs4
— Government of UP (@UPGovt) January 27, 2020
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है. गुजरात में नर्मदा और साबरमती नदियों को स्वच्छ कर बीमारियों को भी कम किया. प्रधानमंत्री के प्रयासों से फैक्ट्रियों के पानी को शुद्ध करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि गंगा में साफ पानी गिरे. गंगा मां है तो हम सभी उनके परिवार के सदस्य हैं. परिवार में हमारे साथ नदियां हैं, पशु पक्षी हैं, पेड़ पौधे हैं. इन सबको बचाने की जरूरत है. वृक्षारोपण की जरूरत है.