यूपी सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा,"मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. ये अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.''
आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, सीएम के ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में कार्यरत हैं और लगातार उनके संपर्क में थे.
मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 13, 2021
बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 18,021 नए केस
यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी भयंकर रूप धारण कर चुकी है. बीते 24 घंटे में यूपी में 18,021 नए केस आए हैं. लखनऊ में रिकॉर्ड 5382 नए केस निकले हैं. इस दौरान राज्य में कोरोना से 85 मौतें तो लखनऊ में 18 मौतें हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक 5 से 11 अप्रैल के बीच यूपी में कोरोना केस में 281% की बढ़ोतरी हुई है.
‘टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट’ की रणनीति पर काम
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, यूपी में कोरोना टेस्टिंग कार्य तेजी से हो रहा है और वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने ‘टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट’ के लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 के नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही को जारी रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने 24 घंटे में डेढ़ लाख के करीब आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी तथा प्रयागराज पर विशेष ध्यान देते हुए चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर किया जाए. हर जनपद में एल-2 तथा एल-3 कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए, सभी जिलों में आक्सीजन की सुचारु उपलब्धता हर हाल में बनी रहे. निजी मेडिकल काॅलेजों में कोविड चिकित्सालयों के संचालन के लिए नियमित माॅनिटरिंग की जाए, इन अस्पतालों के लिए चिकित्साकर्मियों के साथ मेडिकल संसाधनों की व्यवस्था करायी जाए.
12 जिलों में RT-PCR टेस्टिंग बढ़ेगी
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या में वृद्धि के लिए 12 जनपदों अमेठी, औरैया, बिजनौर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, बुलन्दशहर, सीतापुर, महोबा तथा कासगंज में प्रयोगशालाएं प्राथमिकता पर स्थापित की जाएंगी. उन्होंने स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फाॅगिंग के कार्य को युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए. इस कार्य में चीनी मिलों में उपलब्ध संसाधनों का भी उपयोग करने के लिए कहा.
WATCH LIVE TV