सीएम योगी ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन रविवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मिशन माफिया जारी रखने का निर्देश दिए. मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ पुस्तकालय (Kashi Vishwanath Library) में भी गए. उन्होंने पुस्तकें और हस्तलिखित पांडुलिपियों को भी देखा.
Trending Photos
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) वाराणसी (Varanasi) दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. सीएम योगी ने देर रात सड़कों पर निकलकर विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया.
गरीब बच्चों के IAS-IPS बनने के सपने को पूरा करेगी योगी सरकार, लाई 'अभ्युदय योजना'
विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
सीएम योगी ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन रविवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मिशन माफिया जारी रखने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा अपराधी से निबटने में संकोच नहीं करें. सीएम ने कहा कि अगर खबर मिली की पुलिसकर्मी का किसी अपराधी के साथ उनका कोई कनेक्शन है या उसने कोई लापरवाही बरती तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रात्रि भ्रमण को निकले सीएम योगी
समीक्षा बैठक के बाद योजनाओं का हाल जानने के लिए सीएम योगी रात्रि में शहर भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा. रात को निरीक्षण के पहले सीएम काशी के कोतवाल काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) में दर्शन और पूजन किया. इनके बाद उन्होंने पीएम मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया. सीएम ने मणिकर्णिका घाट तक पदयात्रा कर विकास कार्यों को देखा. मणिकर्णिका घाट पर उन्होंने मां गंगा को प्रणाम किया.
काशी विश्वनाथ पुस्तकालय का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ पुस्तकालय (Kashi Vishwanath Library) में भी गए. उन्होंने पुस्तकें और हस्तलिखित पांडुलिपियों को भी देखा और कहा कि इस भवन को बड़े भव्य रूप में बनाया गया है. इसके बाद उन्होंने कबीर चौरा स्थित पिपलानी कटरा के पास हो रहे शाही नाला की सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया.
सीएम ने मौजूद गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल शाही नाला के कार्य को पूरा कराए जाने का निर्देश दिया. सिटी स्टेशन के पास हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम ने फ्लाईओवर व खिड़कियां घाट पर चल रहे हो विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और तय समय सीमा में से पूरा करने का आदेश दिया.
UP School Reopen: यूपी में इन नियमों के साथ खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, गाइडलाइन तय
WATCH LIVE TV