सीएम योगी ने खिचड़ी मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के भी निर्देश दिए.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मठ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. रविवार को इस दौरे में उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले और गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां को लेकर अधिकारियों के संग बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए. साथ में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा उन्होंने कंबल वितरण भी किया.
रैन बसेरे की हो व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही, शीतलहर के मद्देनजर जरूरतमन्दों को कंबल आदि का वितरण भी कराया जाए. खास बात है कि इस दौरान उन्होंने खुद एक रैन बसेरे का दौरा किया और जरूरतमंदों को कंबल भी दिए. इसके अलावा उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के तहत किसानों को बायो गैस, गौवंश संरक्षण और संवर्धन विषयों पर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए.
प्लास्टिक मुक्त हो खिचड़ी मेला
सीएम योगी ने खिचड़ी मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के भी निर्देश दिए. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि विभिन्न स्थानों पर एल0ई0डी0 स्क्रीन और पी0ए0 सिस्टम लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जाए. साथ ही, अवैध होर्डिंग आदि को हटाया जाये. उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही, पर्किंग स्थलों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए.
आदर्श गांव हो विकसित
सीएम योगी ने गांवों में आधुनिक स्कूल, सी0एच0सी0, ओपन जिम की स्थापना कराते हुए इन्हें आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि 100 गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. बैठक में मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनुज सिंह, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
WATCH LIVE TV