Chhath 2024: छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे सीएम योगी, लखनऊ में गोमती तट पर भव्य कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2504038

Chhath 2024: छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे सीएम योगी, लखनऊ में गोमती तट पर भव्य कार्यक्रम

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के तीसरे दिन लखनऊ के घाटों पर खास तैयारी की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे.  सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

 

Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024: आज छठ पूजा के तीसरे दिन लखनऊ के गोमती नदी के घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोक आस्था के इस महापर्व के लिए लक्ष्मण मेला पार्क और अन्य घाटों पर विशेष तैयारी की गई है. घाटों को सजाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है. प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो.

लक्ष्मण मेला पार्क में सीएम योगी का गोमती तट पर अर्घ्य
सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 4:30 बजे लक्ष्मण मेला पार्क स्थित गोमती तट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके लिए घाटों को नए सिरे से पेंट किया गया है और कई सजावटी सामग्री का उपयोग कर आकर्षक बनाया गया है. भक्त सुबह से ही अपनी वेदियां तैयार करने घाटों पर पहुंच रहे हैं.

देशभर से आए कलाकारों का रातभर चलेगा प्रदर्शन
दोपहर 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. जिसमें देशभर से आए 150 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम रातभर चलता रहेगा और सुबह तक श्रद्धालुओं का मनोरंजन होगा. हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में लोग लक्ष्मण मेला पार्क पहुंच रहे हैं ताकि इस महापर्व का हिस्सा बन सकें.

इसे भी पढे़: Chhath Puja 2024: जौनपुर में डाला छठ पूजा की अनोखी परंपरा, पूर्वांचल में दिख रही छठ की छटा

इसे भी पढे़: UP Weather Update: छठ पर छकाएंगे सूर्य देवता? नोएडा-लखनऊ में धुंध ने डाला डेरा, जानें यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

 

Trending news