PM मोदी के संभावित कार्यक्रम की समीक्षा के लिए काशी पहुंचे CM योगी, मनेगी भव्य देव दीपावली
सीएम सर्किट हाउस पीएम आगमन की तैयरियों के मद्देनजर बैठक लेने पहुंचे.
नवीन पांडेय/ वाराणसी: देव दीपावली के मौके पर पीएम मोदी महादेव की नगरी काशी आने वाले हैं. उनके संभावित दौरे को लेकर प्रशासन पुरजोर तैयारियां कर रहा है. शुक्रवार को कार्यक्रम और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद वाराणसी पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी के संभाविक दौरो को लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
UPSC Interview में पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या आपके पास हैं जवाब?
सर्किट हाउस में बैठक
मिर्जामुराद खजूरी सभास्थल पर बने हेलीपैड पर आज यानि शुक्रवार को सीएम योगी का हेलीकॉप्टर लैंड किया. इसके बाद वह राजघाट स्थित रविदास मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने विजिटर रजिस्टर में संदेश भी लिखा. उन्होंने संत रविदास को सिद्ध संत बताया. इसके बाद वह सर्किट हाउस पीएम आगमन की तैयरियों के मद्देनजर बैठक लेने पहुंचे. इस बैठक के बाद सीएम का सारनाथ जाने का प्लान है. वहां, वे लाइट एंड साउंड शो का निरीक्षण करेंगे.
PM मोदी के नक्श-ए-कदम पर CM योगी, UP में ख़त्म होंगे 100 साल पुराने नियम-कानून
6 घंटे के देव दीपावली के संभावित कार्यक्रम में बड़े सौगात दे सकते हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी का संभावित दौरा 6 घंटे का है. इस दौरान वह गंगा को पहला दीया अर्पित करेंगे. इसके अलावा वह पूर्णानंद स्टेडियम में सुविधाएओं का लोकार्पण कर सकते हैं. प्रयागराज- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को जनता को समर्पित करने की योजना भी है. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सर्जरी पुलिस चौकी के सामने स्थित मैदान पर 5000 कार्यकर्ताओं से संवाद कर सकते हैं.
दुल्हन की तरह सजेगी काशी
पीएम मोदी के आगमन पर काशी को दुल्हन की तरह सजाने का प्लान है. पर्यटन विभाग ने 15 लाख से अधिक दीए जलाने की योजना बनाई है. इसके अलावा लेजर और लाइट शो के सहारे काशी की संस्कृति भी दिखाने वाले हैं. इस कार्यक्रम का मकसद वाराणसी में पर्यटन में नई जान डालने का भी है.
WATCH LIVE TV