पैनेलिस्ट अभ्यर्थी की कमजोरी या खासियत जानने से ज्यादा ईमानदारी परखने के लिए ऐसे सवाल पूछते हैं
Trending Photos
लखनऊ: UPSC परीक्षा को क्रेक करना किसी भी युवा का सपना होता है. इसे देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में माना जाता है. सिविल सर्विसेज में शामिल होने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को कई चरण से होकर गुजरना पड़ता है. इसमें पहले प्री, फिर मेन्स और आखिर में इंटरव्यू देना होता है. IAS Interview सिर्फ आपके ज्ञान को परखने के लिए नहीं किए जाते हैं. इसके जरिए आपकी कई क्षमताओं का आंकलन किया जाता है. ऐसे में कई बार आपसे फंसाने वाले सवाल भी पूछे जाते हैं. इंटरव्यू लेने वाला बोर्ड आपको भावनात्मक रूप से उकसा भी सकता है. आइए जानते हैं, क्या आप ऐसे सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं या नहीं?
Farmers Protest: सड़क हुई जाम, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा
1. आप IAS अधिकारी क्यों बनना चाहते हैं?
यह ऐसा सवाल है, जो आपसे किसी भी इंटरव्यू में पूछा जा सकता है. बोर्ड यह जानने की कोशिश करता है कि आपका IAS बनने के बाद काम को लेकर क्या उद्देश्य हैं? सीधे शब्दों में कहें, तो IAS बनकर आप क्या करना चाहते हैं? पैनेलिस्ट इससे आपके जुनून, लक्ष्य, रुचियों और प्रेरणा के बारे में जान सकते हैं?
PM मोदी के नक्श-ए-कदम पर CM योगी, UP में ख़त्म होंगे 100 साल पुराने नियम-कानून
2. अपनी कमजोरी और खासियत बताइए?
ये सवाल कुछ ऐसा है, जो भी अक्सर इंटरव्यूज में पूछा जाता है. कहा जाता है कि ऐसे सवालों का जवाब ईमानदारी से देना चाहिए. पैनेलिस्ट अभ्यर्थी की कमजोरी या खासियत जानने से ज्यादा ईमानदारी परखने के लिए ऐसे सवाल पूछते हैं.
यूपी में 'ऑपरेशन क्लीन': पिस्टल दिखाकर व्यापारी से मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने किया एनकाउंटर
3. कुछ फंसाने वाले सवाल
वहीं, कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं, जो फंसाने वाले होते हैं. जैसे-
सवाल- आप सिर्फ 2 का इस्तेमाल करके 23 कैसे लिख सकते हैं?
जवाब- 22+2/2
सवाल- बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- अधिकोष
सवाल- पहली महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा
सवाल- आप कैसे एक कच्चे अंडे को एक कंक्रीट फर्श पर टूटे बिना छोड़ सकते हैं?
जवाब- कंक्रीट फर्श को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है.
सवाल-आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब- वह रात में सो सकता है.
WATCH LIVE TV